जयशंकर ने बहुपक्षवाद के लिए नई पहल में भाग लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

 न्यूयॉर्क, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को अन्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के दौरान लॉन्च की गई फ्रैंको-जर्मन पहल ‘अलायंस फॉर मल्टीलेटरलिज्म’ में भाग लिया।

 जयशंकर ने ट्वीट किया, “सभी विदेश मंत्रियों को ‘अलायंस फॉर मल्टीलेटरलिज्म’ के लिए धन्यवाद।”


जर्मनी और फ्रांस ने इसी साल अप्रैल में राष्ट्रवाद और अलगाववाद के उभरते दौर में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘अलायंस फॉर मल्टीलेटरलिज्म’ के गठन की घोषणा की थी।

इस पहल को औपचारिक रूप से इस समय चल रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में लॉन्च किया गया।

जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास और उनके फ्रेंच समकक्ष जीन-वेस ले ड्रियान ने अप्रैल में इसकी घोषणा की थी।


गठबंधन का पहला उद्देश्य यह प्रदर्शित करना होगा कि ‘बहुपक्षवाद और संयुक्त राष्ट्र का समर्थन करने वाले देश दुनिया में बहुमत में हैं।’

गठबंधन का दूसरा उद्देश्य बहुपक्षवाद और सहयोग को समर्थन करने वाले देशों का नेटवर्क स्थापित करना होगा। इनमें असमानता, जलवायु परिवर्तन और नई प्रौद्योगिकियों के परिणाम भी शामिल हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)