जयवर्धने ने डी कॉक से कहा, प्रैक्टिस पैंट्स में बल्लेबाजी मत करो

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने शुक्रवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच मैं 44 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई।

लेकिन अगर टीम के मुख्य कोच महेला जयावर्धने से पूछेंगे तो डी कॉक की बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ नहीं थी।


मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें श्रीलंका के पूर्व कप्तान डी कॉक से कह रहे हैं कि वह प्रैक्टिस पैंट्स में बल्लेबाजी करना बंद करें।

मैच के बाद महेला टीम से बात करते हुए कह रहे हैं, “डी कॉक के अलावा जो अपने प्रैक्टिस पैंट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, बाकी सब अच्छा था।”

उन्होंने डी कॉक से कहा, “ठीक है, अब दोबारा ऐसा मत करना क्योंकि मार्केटिंग टीम पागल है, लोगबाग भी हो जाएंगे। अगर यह काम करता है तो करता है, नहीं तो हम कुछ और देखते।”


डी कॉक ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी जर्सी को नीचे कर रखा था ताकि उनके प्रैक्टिस पैंट्स की नारंगी पट्टी न दिखे।

इसके बाद जयवर्धने ने टीम को हौसलअफजाई की और कहा, “लेकिन टीम, आप लोगों ने अच्छा किया, शानदार प्रयास। अगला मैच दुबई में है।”

मुंबई की टीम अंकतालिका में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

–आईएएनएस

एकेयू/वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)