काबुल में आतंकवादी गिरोह के 5 अन्य सदस्य गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अफगान खुफिया कर्मियों ने राष्ट्रीय राजधानी काबुल में तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक संयुक्त आतंकवादी गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, जाविद, अहमद मुरीद, रोहुल्लाह, अब्दुल हफीज और अब्दुल जब्बार हाल के दिनों में हक्कानी और आईएस के एक संयुक्त आतंकवादी नेटवर्क के पकड़े गए पांच सदस्य हैं। ये लोग काबुल के विभिन्न हिस्सों में हमला करने में शामिल रहे हैं। ये लोग शाहिद मजारी की भव्य मस्जिद, हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और परवान प्रांत में बगराम एयरफील्ड में रॉकेट दागने में शामिल थे।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, काबुल शहर के पुलिस जिला 17 में खुफिया कर्मियों के विशेष अभियान के बाद इन आतंकवादियों को पकड़ा गया।

12 फरवरी को, अफगान खुफिया एजेंसी ने काबुल में इसी समूह के तीन प्रमुख सदस्यों की गिरफ्तारी की घोषणा की थी।

–आईएएनएस


आरएचए/

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)