काबुल विवि में आंतकी हमले को लेकर राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अफगान सरकार ने एक दिन पहले काबुल विश्वविद्यालय में हुए आतंकी हमले के दौरान जान गंवाने वाले 22 पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में घोषित किया।

टोलो न्यूज ने राष्ट्रपति पैलेस के हवाले से कहा अफगान ध्वज आधा झुका हुआ पूरे देश में और दुनियाभर के सभी राजनयिक मिशनों पर उड़ान भरेगा।


राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संदेश देते हुए कहा, ज्ञान और प्रगति के दुश्मन हमारे लोगों को आतंकित करते रहे और काबुल विश्वविद्यालय में एक शातिर आतंकवादी हमले को अंजाम दिया।

उन्होंने कहा, हम तालिबान सहित सभी आतंकवादी समूहों को स्पष्ट संदेश देते हैं कि आतंक और अत्याचार के ऐसे कार्य कभी भी शांतिपूर्ण, स्थिर और संपन्न अफगानिस्तान का एक महान अफगान राष्ट्र के संकल्प को नहीं डिगा सकता।

हम इस बिना कारण के हमले का बदला लेंगे। निर्दोष छात्रों के एक एक बूंद खून का हिसाब लेंगे। वे चाहे जिस कोने में छिपे हों हमारे बहादुर सुरक्षा बल उसे पकड़ कर उसका सफाया कर देंगे।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)