कांगो में नौका दुर्घटना में 150 लापता, 3 शव बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

 गोमा, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में सोमवार शाम एक झील में एक यात्री नौका के डूब जाने से कम से कम 150 लोग लापता हो गए हैं। इस दुर्घटना की जानकारी बुधवार को सामने आई है।

 सीएनएन के अनुसार, राष्ट्रपति लेलिक्स शिसेकेदी ने कहा कि इस खबर से वह बहुत दुखी हैं और उन्होंने लापता लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।


शिसेकेदी ने ट्वीट किया, “में किवु झील में हुई इस नौका दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। औपचारिक रूप से 150 लोग लापता हैं।”

नौका सोमवार को किवु के उत्तरी तट पर स्थित गोमा शहर के पास किटुकू से चली थी और कालेहे क्षेत्र के पास दक्षिण किवु प्रांत में डूब गई।

दक्षिण किवु प्रांत में राष्ट्रीय डिप्टी, विटल मुहिनी ने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। “फिलहाल हम नौका पर सवार रहे लोगों की सही संख्या और उनके नाम जानना चाहते हैं।”


उनके अनुसार, 37 लोगों को बचा लिया गया है और तीन शव बरामद कर लिए गए हैं।

मुहिनी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यात्री जीवनरक्षक जैकेट नहीं पहने थे और नौका पर सवार लोगों की संख्या की कोई यात्री सूची उपलब्ध नहीं है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)