कांग्रेस 31 अक्टूबर को किसान अधिकार दिवस मनाएगी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को अपना समर्थन देते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी 31 अक्टूबर को किसान अधिकार दिवस मनाएगी। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है।

राज्यों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में जिला मुख्यालय पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच सत्याग्रह करेंगे।


सत्याग्रह के दौरान पार्टी के नेता स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल के किसानों के अधिकारों, खास कर बारदोली किसान आंदोलन के संदर्भ में, उनके योगदान को हाइलाइट करेंगे। कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने कृषि के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरित क्रांति की शुरूआत की थी।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकारें केंद्रीय कृषि कानूनों को नकारने के लिए नए कानून लाने की प्रक्रिया में हैं।

पंजाब विधानसभा ने इस संबंध में एक विधेयक पहले ही पारित कर दिया है और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को राज्य के विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मिलने का समय निर्धारित किया गया है ताकि वह विधानसभा द्वारा पारित कानून को स्वीकार करने का अनुरोध राष्ट्रपति से कर सकें।


सिंह ने गुरुवार को पंजाब के सभी विधायकों से अपील की कि वो 4 नवंबर को राष्ट्रपति से मिलने के लिए उनके साथ चलें।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)