कांग्रेस का आप पर वोट के लिए भगवान राम के नाम का इस्तेमाल का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट के लिए भगवान राम के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि इस संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आप के शीर्ष नेताओं की सहमति से बनाया गया है।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने निर्वाचन आयोग से आप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जबकि आप ने स्पष्ट किया है कि यह उनका आधिकारिक वीडियो नहीं है और पार्टी का इससे कुछ लेना-देना नहीं है।


सोशल मीडिया ग्रुप पर साझा किए गए वीडियो में एक हिंदू आदमी एक अन्य पार्टी को वोट करना चाहता है और वह दुविधा में है, लेकिन स्वप्न में भगवान राम प्रकट होते हैं और आप को वोट करने की सलाह देते हैं।

दीक्षित ने कहा, “यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है और अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि कोई भी पार्टी वोट पाने के लिए देवताओं के नाम का उपयोग नहीं कर सकती है। यह चुनाव को सांप्रदायिक बनाने के लिए उनका (आप) एजेंडा है।”

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आप व भाजपा में कोई अंतर नहीं है, दोनों ही धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं और सिर्फ विकास की बातें करते हैं।


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कदम का स्वागत किया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)