कांग्रेस का आरोप, सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली/जालंधर, 29 मार्च (आईएएनएस)| प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि हजारों लोग फंसे हुए हैं और बिना किसी सहायता के लंबी पैदल यात्रा करने को मजबूर और पुलिस का अत्याचार सह रहे हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के प्रति सरकार की नीति ‘मदद करो’ के बजाय, ‘सड़क पे मरो’ है।”


उन्होंने कहा कि इस घबराहट की वजह कुछ और नहीं, बल्कि “योजना में कमी है, मजदूरों को कोई वित्तीय मदद की पेशकश नहीं की गई और न ही समय पर बसें तैनात की गई, ताकि उन्हें भी वैसे ही स्थानांतरित किया जा सके, जैसे एयर इंडिया ने विदेशों में फंसे भारतीयों को किया।”

वहीं पार्टी ने जनता कर्फ्यू के दिन प्रधानमंत्री के ताली बजाओ को लेकर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा ताली और थाली को लेकर तीन दिन पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन को लेकर 1.2 अरब लोगों को सिर्फ तीन घंटे पहले सूचना दी गई, खासकर मजदूरों के लिए, ऐसा क्यों?”

गौरतलब है कि हजारों कर्मचारी और मजदूर कोविड-19 के डर से अपने अपने घरों की ओर लौटने के लिए बेताब हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)