कांग्रेस की नई उम्मीदवारों की सूची में कार्ति चिदंबरम भी, तमिलनाडु के शिवगंगा से लड़ेंगे चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
कांग्रेस की नई उम्मीदवारों की सूची में कार्ति चिदंबरम भी, तमिलनाडु के शिवगंगा से लड़ेंगे चुनाव

 नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की। इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम भी शामिल है। कार्ति तमिलनाडु के शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे।

इस बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र में चंद्रपुर से पहले सुरेश धानोरकर को टिकट दिया था, जिसे बदल कर विनायक बांगड़े को नया उम्मीदवार घोषित किया गया है। बताया जाता है कि यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण से इस बाबत शिकायत की थी।


इस संबंध में एक आडियो क्लिप भी वायरल हुआ। इसमें संकेत किया गया था कि बांगड़े पार्टी छोड़ भी सकते हैं।

कार्ति चिदंबरम ने 2014 में शिवगंगा से संसदीय चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अन्नाद्रमुक के पी.आर.सेथिलनथन से हार गए थे। शिवगंगा उनके पिता चिदंबरम का गढ़ है। चिदंबरम ने इस निर्वाचन क्षेत्र का 2004 व 2009 में प्रतिनिधित्व किया था।

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता बी.के.हरिप्रसाद को कर्नाटक के बेंगलोर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। इसके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता तारिक अनवर व उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को बिहार के क्रमश: कटिहार व पूर्णिया से मैदान में उतारा गया है।


इन 10 नामों में से चार उम्मीदवार महाराष्ट्र से हैं, दो बिहार से व एक जम्मू एवं कश्मीर से है। कांग्रेस ने यह फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)