कांग्रेस को समर्थन देने पर रुख में बदलाव नहीं : कुमारस्वामी

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुपति, 18 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को यहां कहा कि जनता दल (सेकुलर) ने केंद्र में सरकार के गठन को लेकर पहले ही कांग्रेस को समर्थन देने की बात कह दी है और पार्टी के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के जन्मदिन पर यहां उनके साथ तिरुपति मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा, “हमने पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष को अपना समर्थन दे दिया है। हमारा रुख बदलने वाला नहीं है।”


देवेगौड़ा ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से 23 मई को होने वाली बैठक के संदर्भ में कोई निमंत्रण नहीं आया है। उन्होंने कहा, “हम कांग्रेस के साथ हैं। 23 मई को परिणाम आने के साथ ही पूरे देश के सामने तस्वीर साफ हो जाएगी।”

कुमारस्वामी ने कहा जद (एस)-कांग्रेस कर्नाटक में संयुक्त रूप से ज्यादा सीटे जीतेंगे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, “जहां तक मेरा अनुमान है, हमें 18 से 19 सीटें मिलेंगी।”


देवेगौड़ा ने कहा कि वह देश के लोगों की सेवा करने के लिए ऊर्जा और शक्ति प्राप्त करने के लिए ईश्वर का आशीर्वाद लेने हर साल 18 मई को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर जाते हैं।

उन्होंने कहा, “देवता के आशीर्वाद से, मैंने कुछ समय के लिए देश की सेवा की। मेरे कार्यकाल में किसी भी वर्ग के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं दिखाया गया। किसानों ने आत्महत्या नहीं की थी।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)