कांग्रेस न दे शिवसेना को समर्थन : संजय निरूपम

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार से दूर रहे असंतुष्ट कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने शुक्रवार को अपनी पार्टी को सचेत किया कि वह राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए शिवसेना को समर्थन न दे।

 निरूपम ने ट्वीट किया, “अपने पहले के ट्वीट के संदर्भ में, मैं दोहराता हूं कि कांग्रेस को शिवसेना-भाजपा ड्रामा में नहीं पड़ना चाहिए। यह फर्जी है। सत्ता में और ज्यादा हिस्सेदारी पाने के लिए यह उनकी अस्थायी लड़ाई है। वे दोनों फिर एक साथ हो जाएंगे और हमें गाली देंगे। कुछ कांग्रेस नेता शिवसेना को समर्थन देने की बात सोच भी कैसे सकते हैं? समर्थन, जिसे उसने खो दिया है।”


उन्होंने अपने पहले के ट्वीट में लिखा था, “जहां तक मैं समझता हूं, शिवसेना कभी भी भाजपा की छाया से नहीं निकलेगी। इसलिए एक झटके में उन्हें समर्थन दे देने का सवाल ही नहीं उठता। ऐसा करना बेकार की कसरत साबित होगी। उम्मीद करता हूं कि राज्य के नेता इस सच्चाई को मानेंगे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)