कांग्रेस ने कोलकाता में सीएए के विरोध में निकाली रैली

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय संविधान के प्रतीकात्मक शव को अपने कंधों पर उठाए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ जुलूस निकाला।

  इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगाते हुए ‘नो एनआरसी, नो सीएए’ का पोस्टर लिए हुए थे।


उन्होंने धर्मतला इलाके में टीपू सुल्तान मस्जिद से सेंट्रल एवेन्यू स्थित राम मंदिर तक पार्टी के ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ विरोध मार्च निकाला।

उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए अपने कंधों पर भारतीय संविधान के प्रतीकात्मक शव को रखा।

कांग्रेस नेता आशुतोष चटर्जी ने कहा, “भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार देश में हर तरह की नकारात्मक राजनीति की शुरुआत कर रही है। हम जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हैं। हम काले अधिनियम (ब्लैक एक्ट) की भी निंदा करते हैं।”


चटर्जी ने कहा, “आजादी के बाद से कांग्रेस लोगों के हक के लिए लड़ रही है।”

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गिरती अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने के लिए एक के बाद एक मुद्दे सामने ला रही है।

चटर्जी ने कहा, “लोगों के पास भोजन और नौकरी नहीं है। पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।”

इससे पहले राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा था कि राज्य प्रशासन ने रैली के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

उन्होंने कहा था, “सांप्रदायिक भाजपा को बैठकें और जुलूस निकालने के लिए हमेशा हरी झंडी मिल जाती है, लेकिन जब कांग्रेस ने महात्मा गांधी के आदर्शो से प्रेरित होकर एक सत्याग्रह आंदोलन करना चाहा, तो सरकार ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया।”

चक्रवर्ती ने कहा, “हम तीन बजे टीपू सुल्तान मस्जिद से अपना जुलूस शुरू करेंगे, भले ही सरकार हमें अनुमति दे या नहीं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)