कांग्रेस ने पूर्व पत्रकार सुप्रिया को प्रवक्ता नियुक्त किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली की पूर्व पत्रकार और उत्तर प्रदेश के दिवंगत सांसद हर्षवर्धन की बेटी सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया। पार्टी के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, “सोनिया गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के रूप में सुप्रिया की नियुक्ति को मंजूरी दी है।”

सुप्रिया ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं।


मार्च में, कांग्रेस ने जेल में बंद राजनेता अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को महाराजगंज से अपने लोकसभा उम्मीदवार के रूप में हटाकर सुप्रिया को उनकी जगह उम्मीदवार बना दिया, जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व में सुप्रिया के पिता कर चुके हैं।

मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया और कांग्रेस दोनों द्वारा तनुश्री त्रिपाठी के नाम की घोषणा किए जाने पर पार्टी को बड़ी शर्मिदगी का सामना करना पड़ा था।

सुप्रिया के पिता हर्षवर्धन भी कांग्रेस नेता थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)