कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को ‘खोखला’ बताया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस ने गुरुवार को संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण को ‘खोखला व अप्रेरणादायी’ बताया। मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी नेता आनंद शर्मा व लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोविंद का संसद के संयुक्त सत्र में अभिभाषण प्रधानमंत्री के भाषण का दोहराव भर है।

उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा के समर्थन की आलोचना की और कहा कि देश की विविधता के कारण एक साथ चुनाव व्यावहारिक नहीं है।


एक साथ संसदीय व विधानसभा चुनावों पर जोर देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने के लिए यह समय की मांग है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)