कांग्रेस ने शिवराज के भाई का हिंदी में हस्ताक्षर वाला दस्तावेज जारी किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 10 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह का कर्ज माफ होने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोहित सिंह ने हिंदी में हस्ताक्षर न करने का दावा किया था, तो कांग्रेस ने शुक्रवार को एक गृह निर्माण समिति का ऐसा दस्तावेज जारी किया है, जिसमें रोहित सिंह के हिंदी में हस्ताक्षर हैं।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने शुक्रवार को कहा, “कल ही रोहित सिंह चौहान ने कहा था कि मैं कभी हिदी में हस्ताक्षर नहीं करता हूं। सर्व धर्म गृह निर्माण सहकारी समिति भोपाल की सदस्यता के लिए रोहित सिंह चौहान आवेदन किया था, जिसमें उनके हिन्दी में हस्ताक्षर हैं।”


कांग्रेस का आरोप है कि एक तो रोहित सिंह झूठ बोल रहे हैं और यह भी बात सामने आ रही है कि वह अलग-अलग हस्ताक्षर करते रहते हैं।

ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ग्वालियर में कर्जमाफी वाली सूची में शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित और चाचा के लड़के का नाम होने का दावा किया था। साथ ही चौहान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था।

राहुल गांधी के आरोप के जवाब में चौहान ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, “मेरे भाई रोहित सिंह ने कर्जमाफी का आवेदन ही नहीं किया था, फिर भी कर्ज माफ कर दिया गया, यह साजिश है। मुख्यमंत्री कमलनाथ बताएं कि उनके (चौहान) परिवार पर इतनी मेहरबानी क्यों।”


चौहान ने सरकारी कागजात दिखाते हुए कहा, “इनमें साफ लिखा है कि रोहित ने कर्जमाफी के लिए आवेदन नहीं किया है, साथ ही वह आयकरदाता हैं।”

चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया, “वचन पत्र में किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किए जाने की बात कही थी। अब कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई है और सिर्फ फसल कर्जमाफी की बात करने लगी है।”

चौहान के बयान पर गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया था। दोनों नेताओं ने सागर संसदीय क्षेत्र के बीना में जनसभा में चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान और चाचा के लड़के के कर्जमाफी आवेदन की प्रति को सार्वजनिक तौर पर लहराया था। राहुल गांधी ने कहा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी झूठ बोलने की राजनीति कर रहे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है, यह सच है। शिवराज के परिजनों का भी कर्ज माफ हुआ है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)