कांग्रेस ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने पर जमात सदस्यों की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने पर तब्लीगी जमात के सदस्यों की कड़ी निंदा की है। निजामुद्दीन के मरकज में शामिल जमात के कई सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया, “इन जमात सदस्यों को शर्म आनी चाहिए, जो उन्हें बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे साहसी चिकित्सा पेशेवरों पर हमला कर और उनके साथ दुर्व्यवहार कर खुद को नीचे गिरा रहे हैं।”

गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि यहां एक अस्पताल में संदिग्ध कोरोनावायरस रोगियों के एक आइसोलेशन वार्ड में रखे गए कुछ लोगों के खिलाफ अश्लील व्यवहार, असहयोग और अन्य आरोपों के लिए मामला दर्ज किया गया है।


शिकायत में कहा गया है कि मरकज में शामिल तब्लीगी के कुछ सदस्यों, जिन्हें मेडिकल जांच के लिए मंगलवार और बुधवार को बस से गाजियाबाद ले जाया गया था, जब वे मरकज मुख्यालय में थे, तब उन्होंने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों के साथ झगड़ा व दुर्व्यवहार किया था।

गाजियाबाद स्थित एम.एम.जी. सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के एक वर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को एक शिकायत में लिखा है, “अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कई जमात सदस्यों ने कर्मचारियों और नर्सिग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया।”

शिकायत में कहा गया कि जमात के सदस्य, जिनमें से कई कोरोना संदिग्ध हैं, उन्हें महिला नर्सिग स्टाफ के सामने अर्धनग्न हालत में घूमते और अश्लील गाने गाते देखा गया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)