कांग्रेस, पीपीए ने अरुणाचल में चुनावी गठबंधन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 ईटानगर, 13 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टी, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के साथ गठबंधन करने का निर्णय कर लिया है और अन्य दलों के साथ भी गठबंधन के विकल्प पर काम कर रही है।

 कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष तकाम संजय ने बुधवार को कहा, “कांग्रेस का राज्य में पीपीए के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन होगा। हमारी पार्टी समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ काम करने को तैयार है।” उन्होंने कहा कि जनता दल (सेकुलर) के साथ भी बठबंधन के लिए बातचीत जारी है।


अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गेगोंग अपांग ने पिछले महीने जद (एस) का दामन थाम लिया था।

संजय ने कहा, “हम समान विचारधारा वाली पार्टियों को कुछ सीटें देने के लिए तैयार हैं, ताकि राज्यहित में भाजपा को रोका जा सके।”

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एकसाथ होंगे।


इस बीच, कांग्रेस मिजोरम में जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।

कांग्रेस मिजोरम की इकलौती सीट से लड़ेगी और जेडपीएम उसे समर्थन देगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)