कांग्रेस पश्चिम बंगाल में करीब 93 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, वाम दलों से सीट बटवारे पर चर्चा जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लगभग 93 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं पार्टी के गठबंधन साथी वामपंथी और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस ने पिछली बार 92 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 44 में जीत दर्ज की थी। विपक्ष के नेता का पद संभालने वाली निवर्तमान विधानसभा में कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।


कांग्रेस और वाम दल पिछली सीट साझा करने की समय सीमा को चूक गए थे, जो कि 31 जनवरी थी। पार्टी अब सीट साझा करने के समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अपनी राज्य इकाई पर दबाव डाल रही है, ताकि चुनाव की तैयारी तुरंत शुरू की जा सके।

कांग्रेस ने वाम दलों के साथ एक सीट साझा समझौते को खत्म करने के लिए एक समिति का गठन किया है, जिसमें अधीर रंजन चौधरी, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य और नेपाल महतो शामिल हैं।

टीएमसी पश्चिम बंगाल में तीसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है, हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी सहित कई नेताओं ने भाजपा की तरफ रुख किया है। वहीं भाजपा चुनाव को लेकर उत्साहित है और पार्टी के केंद्रीय नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)