कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव बावरिया का इस्तीफा, मप्र का प्रभार वासनिक को

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल/नई दिल्ली, 30अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी पद से दीपक बाबरिया द्वारा दिए गए इस्तीफे को पार्टी ने मंजूर कर लिया है। पार्टी ने मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार मुकुल वासनिक को सौंपा है।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपक बावरिया ने स्वास्थ्य कारणों के चलते राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी हाईकमान ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है और बावरिया की जगह प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार मुकुल वासनिक को दिया गया है।


पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बावरिया का इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष द्वारा मंजूर किए जाने और प्रभार वासनिक को दिए जाने की जानकारी एक विज्ञप्ति जारी कर दी है। वासनिक के पास वर्तमान में केरल, तामिलनाडु व पांडुचेरी का प्रभार है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)