कांग्रेस सदस्यों का गोवा विधानसभा से वॉकआउट

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 29 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा विधानसभा में मंगलवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तीन दिवसीय बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मृदुला सिन्हा के संबोधन के दौरान सदन से वॉकआउट किया। विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने विपक्ष द्वारा सिन्हा के पास भेजी गईं अर्जियों पर कार्रवाई करने के लिए कोई कदम न उठाने के विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।

इन याचिकाओं में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई थी।


कावलेकर ने कहा, “हम इसके विरोध में वॉकआउट कर रहे हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)