कांग्रेस यह नहीं बता सकी कि नए कृषि कानून की किस धारा के तहत मंडी को खत्म किया जाएगा : ठाकुर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि बार-बार पूछने के बावजूद, कांग्रेस यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि नए कृषि कानूनों में मंडियों को किस धारा के तहत खत्म किया जाएगा।

राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय बजट पर महिला उद्यमियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए, ठाकुर ने कहा, लोकसभा में कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि मंडियों को खत्म कर दिया जाएगा और जब मैंने उनसे चार बार पूछा कि यह कानून की किस धारा के तहत होगा? , वह जवाब देने में विफल रहे।


उन्होंने कहा, उनके (कांग्रेस के) पास तब भी जवाब नहीं था, जब मैंने राज्यसभा में हस्तक्षेप किया था और उनसे पूछा था कि वे मुझे उस क्लॉउज या धारा के बारे में बताएं जो मंडियों के स्क्रैपिंग या एमएसपी को वापस लेने की बात करते हैं, वे जवाब देने में विफल रहे।

उन्होंने कहा, एक तरफ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहते हैं कि मंडियों को खत्म कर दिया जाएगा और दूसरी तरफ कांग्रेस के एक अन्य सांसद का कहना है कि उन्हें नहीं हटाया जाएगा। कांग्रेस दो दिशाओं में आगे बढ़ रही है और अगर इस तरह से चीजें चलती हैं तो कांग्रेस दो भागों में विभाजित हो सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि सच्चाई देश को बताई जानी चाहिए। हमने अधिक खरीद की है और एमएसपी का अधिक भुगतान भी किया है।


ठाकुर ने कहा, अगर मैं राहुल गांधी से पूछूं कि गेहूं और जौ में क्या अंतर है, तो वह अंतर नहीं बता पाएंगे। उनके पिता राजीव गांधी भी लाल और हरी मिर्च में अंतर नहीं बता पाए थे। मैं ऐसे लोगों से क्या पूछूं.. लेकिन वे आते हैं और झूठ बोलते हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, ऐसी नौसिखिया राजनीति के कारण, कांग्रेस एक समय 400 सांसदों की पार्टी होने के बाद 40 सांसदों की पार्टी बन गई है। इस पतन का कारण परिवारवाद (वंशवाद) की राजनीति है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)