कानपुर के पास बड़ा रेल हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे शनिवार को कानपुर के पास पटरी से उतर गए, जिसके कारण कम से कम तीन लोग घायल हो गए।

रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


यह हादसा कानपुर से 15 किलोमीटर दूर रूमा में देर रात 12.52 बजे हुआ।

12 डिब्बों में 10 यात्री डिब्बे, एक पेंट्री और पावर कार शामिल थे, ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद 4 कोच पलट गए।

ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी। अभी तक पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


बचाव कार्यो के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स(एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।

दिल्ली में रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने कहा, “कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। दुर्घटना स्थल के लिए एक दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण (एआरएमई) भेजे गए। मुख्य मार्ग ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण प्रभावित हुआ है।”

रेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर 
033-26402241, 033-26402242, 033-26402243 और 033-26413660। इसके अलावा भी रेलवे की ओर से जारी नंबर ये हैं- 1072, 0512-2333111, 0512-23333112, 0512-23333113। इनके साथ ही 9454401075, 9454400384, 9454403738, 9454401463 हैं। वहीं हादसे के बाद दिल्‍ली-हावड़ा रेल रूट पर 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। साथ ही 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)