कानपुर में 1,300 कछुए जब्त किए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 8 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने कानपुर के एक ट्रक में से 1,300 कछुओं को जब्त किया है, जिन्हें इंडियन फ्लैप शेल प्रजाति का बताया जा रहा है। इन्हें कथित रूप से देश से बाहर तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी टी. बी. सिंह ने कहा कि तस्करों के गिरोह में कथित रूप से शामिल होने के चलते ट्रक चालक रामब्रश यादव और सहायक विनोद कुमार सविरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पश्चिम बंगाल के बनगांव में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे कछुए रविवार को बोरियों में भरे मिले थे और इनमें से कुछ ट्रक के फर्श पर बिखरे पड़े थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, हम आगे की जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हुए लोगों ने एसटीएफ के अधिकारियों को बताया कि उत्तर प्रदेश के एटा, इटावा और फरुर्खाबाद से कछुओं को पकड़ने के लिए कई शिकारी शामिल हैं और इन्हें पकड़ने के बाद कोलकाता में तस्करों को इनकी आपूर्ति कराई जाती है।


अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते कछुओं को चीन, थाइलैंड, हॉन्ग कॉन्ग सहित अन्य दक्षिण एशियाई देशों में भेजा जाता है।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)