कानपुर में महिला पत्रकार कोविड-19 से संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

कानपुर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला पत्रकार कोरोनावायर महामारी से संक्रमित हुई है।

उन्नाव-कानपुर सीमा के पास गंगा घाट इलाके के मदनी नगर की रहने वाली पत्रकार को रविवार रात कानपुर के एक कोविड समर्पित अस्पताल में भर्ती कराया गया।


महिला के परिवार के तीन सदस्यों को भी कानपुर में क्वारंटाइन कर दिया गया है और कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए उनके नमूने लिए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक महिला पत्रकार पांच दिन पहले तेज बुखार की शिकायत के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज गई, जहां डॉक्टरों ने उसे फ्लू की दवा दी। बाद में शुक्रवार को उसके नमूने लिए गए और रविवार रात आई रिपोर्ट में पत्रकार के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पत्रकार की हालत स्थिर है और उसका उपचार किया जा रहा है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)