काराबाओ कप का फाइनल अब फरवरी के बजाय 25 अप्रैल को होगा

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल लीग (ईएफएल) ने कोरोनावायरस के कारण काराबाओ कप के फाइनल को अगले साल 25 अप्रैल को आयोजित कराने का फैसला किया है।

ईएफएल ने एक बयान में कहा कि फाइनल की तारीख को आगे बढ़ाने का मकसद अधिक से अधिक दर्शकों को स्टेडियम में लाना है। काराबाओ कप का फाइनल अगले साल 28 फरवरी को खेला जाना था।


ईएफएल ने कहा, स्टेडियम में कितने दर्शकों को प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी, यह उस समय के सरकार के निर्देश पर निर्भर करेगा। उम्मीद की जाती है कि फाइनल की तारीख को आगे बढ़ाने से क्लबों और उनके प्रशंसकों को स्टेडियम में मैच देखने का मौका मिलेगा।

काराबाओ कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 22 और 23 दिसंबर को खेले जाएंगे।

–आईएएनएस


ईजेडए-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)