कार्डिफ के खिलाफ परिणाम मायने नहीं रखेगा : लिसेस्टर कोच

  • Follow Newsd Hindi On  

लिसेस्टर, 2 नवंबर (आईएएनएस)| लिसेस्टर सिटी क्लब के कोच क्लाउड पुएल ने कहा कि शनिवार को कार्डिफ के खिलाफ खेलने वाले मैच में परिणाम मायने नहीं रखेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्लाउड ने कहा कि यह मैच क्लब अपने मालिक के सम्मान में खेलेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह शनिवार को एक विमान दुर्घटना में क्लब के मालिक विचाई श्रीवधनाप्रभा की मौत हो गई। इसमें विचाई के साथ चार अन्य लोगों की भी मौत हुई।


ऐसे में प्रीमियर लीग में शनिवार को कार्डिफ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले कोच क्लाउड ने कहा, “इस सप्ताह फुटबाल खेलना हमारे लिए प्राथमिकता नहीं है। इस सप्ताह हम सभी मैचों के जरिए इस क्लब के लिए योगदान देने वाले व्यक्ति को सम्मानित करना चाहते हैं।”

क्लाउड ने कहा, “इन मैचों में हमारे लिए परिणाम मायने नहीं रखेंगे। हालांकि, हमारी सोच और पिच पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश मायने रहेगी, ताकि हम अपने चेयरमैन विचाई का सम्मान कर सकें। यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)