कायद-ए-आजम ट्रॉफी में अभद्र टिप्पणी करने पर सरफराज पर लगा जुर्माना

  • Follow Newsd Hindi On  

कराची, 8 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कायद-ए-आजम ट्रॉफी के दौरान आचार सहिंता का उल्लंघन करने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद पर जुर्माना लगाया है।

पीसीबी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, टूर्नामेंट में सिंध फर्स्ट एकादश टीम का नेतृत्व कर रहे सरफराज पर मैच फीस का 14 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। सरफराज ने शनिवार को यूबीएल स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में नॉर्दन के खिलाफ अंपायर के फैसले पर अनुचित टिप्पणी की थी।


पीसीबी ने आगे कहा कि सरफराज ने अपनी गलती मान ली है और अपने ऊपर लगे जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।

एक अन्य मामले में सेंट्रल पंजाब के बल्लेबाज उस्मान सलाउद्दीन पर भी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कराची के नेशनल स्टेडियम में ब्लूचिस्तान के खिलाफ अनुचित टिप्पणी की थी।

–आईएएनएस


ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)