शाहिद कपूर की पहली सोलो 100 करोड़ फिल्म बनी ‘कबीर सिंह’

  • Follow Newsd Hindi On  
जयपुर: 'कबीर सिंह' देखने के लिए 18 साल से कम उम्र के किशोर अपना रहे हैं यह तरीका

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ इन दिनों छाई हुई है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का जादू चल रहा है 5 दिनों के अंदर फिल्म ‘100 करोड़ क्लब’ में शामिल हो गई है। इस तरह यह शाहिद की पहली 100 करोड़ फिल्म बन गई है।

‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हो रही है। फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा शाहिद कपूर की एक्टिंग की है। इस फिल्म को उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म माना जा रहा है, और इस बात को फिल्म की कमाई ने साफ कर दिया है।



यह फिल्म शाहिद के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई। फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ की शानदार ओपनिंग की और महज 5 दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। माना जा रहा है कि इस हफ्ते यह फिल्म आसानी से 150 करोड़ रुपये पार कर जाएगी। और इस फिल्म की ‘200 करोड़ क्लब’ में शामिल होने की भी पूरी संभावना है।

Image result for kabir singh

बता दें कि ‘कबीर सिंह’ 2017 में संदीप वंगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है, जिसे खुद निर्देशक संदीप वंगा ने निर्देशित किया है। फिल्म में शहीद कपूर के साथ किआरा आडवाणी भी अहम किरदार में नज़र आ रहीं हैं। फिल्म की कहानी प्यार के पागलपन और जूनून पर आधारित है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है शाहिद की एक्टिंग फिल्म का प्लस पॉइंट है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)