Kabir Singh Movie Review: प्यार में बर्बाद होने की कहानी, फिल्म में शाहिद कपूर की जबरदस्त एक्टिंग

  • Follow Newsd Hindi On  
जयपुर: 'कबीर सिंह' देखने के लिए 18 साल से कम उम्र के किशोर अपना रहे हैं यह तरीका

शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘कबीर सिंह’ आज रिलीज हो गयी है। फिल्म की कहानी एक शार्ट टेम्पर्ड डॉक्टर के प्यार जुनून को दर्शाती है। यह फिल्म तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक है, जिसे संदीप रेड्डी वग्या ने निर्देशित किया है। फिल्म में शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी लीड रोल में हैं।

कहानी


कबीर सिंह (शाहिद कपूर) एक ऐसा आशिक है, जो अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। प्यार के जूनून में उसने खुद को नशे के हवाले कर दिया है। कहानी के फ्लैशबैक में पता चलता है कि कबीर गुस्से पर काबू न पा सकनेवाला एक ऐसा मेडिकल स्टूडेंट है, जो टॉपर होने के साथ-साथ फुटबॉल चैंपियन भी है। गुस्से में की गयी उसकी हरकतों के कारण उसे कॉलेज से सस्पेंड कर दिया जाता है। जैसे ही वह कॉलेज छोड़नेवाला होता है, तभी कुछ ऐसा होता है जिससे उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है। वह कॉलेज में प्रीति सिक्का (कियारा अडवानी) को देखता है, जो 19 साल की मासूम, खूबसूरत और सिंपल लड़की है।

पहली नजर के प्यार में कबीर पूरे कॉलेज में ऐलान कर देता है कि प्रीती सिर्फ उसकी है। इसके बाद कबीर एक होनहार सर्जन बनता है और प्रीती को भी डॉक्टर बनने में मदद करता है। लेकिन कहानी में असल मोड़ तब आता है, जब कबीर के गुस्से और घरवालों के दबाव के कारण प्रीती की शादी कहीं और कर दी जाती है। इसके बाद कबीर खुद को नशे का आदि बना लेता है और सेल्फ डिस्ट्रक्शन की वे तमाम हदें पार कर देता है।

Image result for kabir singh


शुरू में क्यूट रोमांस से दिखने वाली यह स्टोरी काफी अलग है। इसमें प्यार के पागलपन को दिखाया गया है। शाहिद का किरदार नशा, शराब और पागलपन को दर्शाता है। फिल्म में शाहिद की एक्टिंग ने जान डाल दी है। कहा जा सकता है कि यह रोल उनके फिल्मी करियर का सबसे दमदार रोल है। वहीं, कियारा के रोल की बात करें तो, वह फिल्म में प्यारी लग रही हैं। फिल्म में शाहिद का रोल इतना ज्यादा और अहम है कि कियारा को चमकने का मौका ही नहीं मिलता। कह सकते हैं कि फिल्म ‘शाहिद कपूर’ का बोलबाला है।

फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। म्यूजिक अच्छा और सुखदायक है। साथ ही यह फिल्म की कहानी को पूरी तरह से सराहता है।

Image result for kabir singh

निर्देशक संदीप एक अद्भुत कहानीकार हैं और उन्होंने इसे कबीर सिंह के साथ साबित किया है। कुल मिलाकर फिल्म ‘कबीर सिंह’, शाहिद और कायरा की एक पारंपरिक रोमांटिक कहानी है। पागलपन और जूनून से भरी इस प्रेम कहानी को देखना दिलचस्प है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)