कैफ ने खुद को बताया सुदामा और सचिन को ‘भगवान कृष्ण’

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया है। कैफ ने इस फोटो में खुद को सुदामा और सचिन को ‘भगवान कृष्ण’ बताया है। उत्तर प्रदेश टीम के पूर्व कप्तान कैफ ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “भगवान कृष्ण के साथ मेरा सुदामा पल।”

कैफ के ट्वीट के सोशल मीडिया पर अब उनकी काफी तारीफ हो रही है।


जुलाई 2018 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कैफ को भारत के बेहतरीन फील्डरों में गिना जाता है। उन्होंने 13 जुलाई 2002 को नैटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच विजयी पारी खेली थी और भारत की सीरीज जीत में अहम भूमिका अदा की थी।

कैफ के नाम 125 वनडे में 2753 रन दर्ज हैं। वहीं, टेस्ट मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 324 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)