कैलिफोर्निया : जंगल की आग से अब तक 83 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 22 नवंबर (आईएएनएस)|उत्तरी कैलिफोर्निया में जंगल में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कैलिफोर्निया वानिकी एवं अग्नि सुरक्षा विभाग ने बुधवार को कहा कि लापता लोगों की संख्या घटकर 563 हो गई है, जो मंगलवार के आंकड़े की तुलना में 136 कम है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने आग पर 85 फीसदी काबू पा लिया है, जिसने 62,052 हेक्टेयर भूमि जला दिया है।


आग आठ नवंबर को लगी थी और इसने 26,000 की आबादी वाले पैराडाइज को कुछ ही घंटों के भीतर तहस-नहस कर दिया।

आग की लपटों ने करीब 13,500 और लगभग 500 दुकानों को नष्ट कर दिया और इससे अभी भी 5,100 इमारतों को खतरा है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिन्होंने पिछले सप्ताह प्रभावित इलाकों का दौरा किया था, उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस से जंगलों के प्रबंधन में सुधार लाने और आग की घटनाओं को रोकने में मदद करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। इससे राष्ट्रपति के मुताबकि, कैलिफोर्निया में हो रहे लगातार विनाश को रोका जा सकता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)