कैलिफोर्निया : वीडियो कॉल वायरल होने पर समूचे स्कूल बोर्ड ने दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 22 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरी कैलिफोर्निया स्कूल बोर्ड के सभी सदस्यों ने वीडियो कॉल में माता-पिता के साथ बदतमीजी करते पकड़े जाने के बाद इस्तीफा दे दिया, जो वायरल हो गया।

द वर्ज की रिपोर्ट अनुसार, रविवार को ओकले यूनियन एलिमेंट्री स्कूल डिस्ट्रिक्ट के बोर्ड के सदस्य इस बात से अनजान थे कि उन्हें बच्चों के पैरेंट्स देख सकते हैं, जहां बोर्ड के सदस्य अपना फस्ट्रेशन दिखा रहे थे।


जबकि माता-पिता लंबे समय से स्कूल बंद होने से पहले से ही परेशान हैं, बोर्ड के सदस्य वीडियो में बच्चों के माता-पिता के बारे में बुरा-भला कहते दिखाई देते हैं।

वायरल वीडियो से नाराज माता-पिता सहित 7,000 से अधिक लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए और बोर्ड के सदस्यों से इस्तीफा देने के लिए कहा।

ओकले यूनियन एलिमेंट्री स्कूल जिले के अधीक्षक ग्रेग हेट्रिक के एक पत्र के अनुसार, सभी सदस्यों ने अब इस्तीफा दे दिया है।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)