कैंसर इंस्टिट्यूट में 24 कोरोना पॉजिटिव, सेनटाइजेशन शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान को फिलहाल बाहरी व्यक्तियों के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के इस कैंसर इंस्टिट्यूट को सेनिटाइज किया जा रहा है। कैंसर इंस्टिट्यूट में जांच के दौरान 24 व्यक्ति कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए लोगों में अस्पताल में भर्ती कैंसर रोगी भी शामिल है।

अभी तक यहां तीन डॉक्टर और 18 नर्स सहित 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के 70 लोगों को क्वारंटीन में भेजा जा चुका है।


अस्पताल प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “एक रोगी की मौत के बाद दोनों संक्रमित मरीजों को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। अस्पताल में सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है और फिलहाल यहां किसी नए रोगी को दाखिल नहीं किया गया है।”

अस्पताल के कर्मचारी यहां कोरोनावायरस फैलने के अलग-अलग कारण बता रहे हैं। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि में मरीजों को संक्रमण सेंट्रल एसी के जरिये हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे किसी कारण की अभी तक पुष्टि नहीं की है।


बीते दो दिनों के दौरान अस्पताल में भर्ती तीन कैंसर मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक 56 वर्षीय फिरोजाबाद का निवासी भी शामिल है जिसकी मृत्यु हो चुकी है। यह व्यक्ति यहां पेट के कैंसर का उपचार करा रहा था।

इससे पहले दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कार्यरत एक डॉक्टर के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी अस्पताल को बंद करना पड़ा था। इस दौरान पूरे अस्पताल को सेनिटाइज भी किया गया। पॉजिटिव पाई गई डॉक्टर के संपर्क में अस्पताल के 19 लोगों आए थे। इन सभी का टेस्ट कराया गया। टेस्ट के उपरांत इनमें से दो नसिर्ंग ऑफिसर को कोरोना की पुष्टि हुई थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)