कैट परीक्षा में 10 परीक्षार्थियों ने हासिल किए 100 फीसदी अंक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में दाखिले के लिए आयोजित की गई कैट परीक्षा के नतीजे की घोषणा शनिवार को कर दी गई। इस बार कैट परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों में से 10 लोगों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कैट परीक्षा के संयोजक शुभाशीष डे ने बताया कि 100 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्र महाराष्ट्र, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से हैं। शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाले ये सभी पुरुष छात्र हैं। 21 छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने वर्ष 2019 की कैट परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कैट परीक्षा में चयनित सबसे अधिक परीक्षार्थी इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं।

डे ने कहा कि 100 फीसदी अंक हासिल करने वाले 10 छात्रों में से चार छात्र महाराष्ट्र से हैं। शेष छह छात्रों में एक झारखंड से, एक कर्नाटक, एक तमिलनाडु, एक तेलंगाना, एक उत्तराखंड और एक छात्र पश्चिम बंगाल से है। इन छात्रों में छह छात्र विभिन्न आईआईटी, दो छात्र एनआईटी व एक छात्र जाधवपुर युनिवर्सिटी से है।


उन्होंने बताया कि 99.99 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 21 परीक्षार्थियों में से 19 परीक्षार्थी इंजीनियरिंग या फिर टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड के हैं।

डे के मुताबिक, कैट परीक्षा के अंकों के आधार पर अब देश के विभिन्न आईआईएम अपने यहां दाखिले के लिए छात्रों की शॉर्टलिस्ट तैयार करेंगे। आईआईएम के अलावा 115 अन्य भारतीय संस्थान भी कैट की रेटिंग के आधार पर दाखिला प्रक्रिया पूरी करेंगे।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 की कैट परीक्षा में कुल दो लाख 9 हजार 926 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 75004 महिलाएं, पांच ट्रांसजेंडर और 1,34,917 पुरुष परीक्षार्थी थे। कैट परीक्षाएं देश भर के 156 शहरों में 376 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)