CAA-NRC: BJP विधायक का भड़काऊ बयान, बोले- मोदी का इशारा हुआ तो एक घंटे में कर देंगे सफाया

  • Follow Newsd Hindi On  
CAA-NRC: BJP विधायक का भड़काऊ बयान, बोले- मोदी का इशारा हुआ तो एक घंटे में कर देंगे सफाया

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने भी अपने नेताओं ने इस कानून के समर्थन में मार्च और रैलियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी सिलसिले में हरियाणा के कैथल में बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर (Leela Ram Gujjar) ने एक जनसभा में बेहद विवादित और भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का इशारा हो गया तो एक घंटे के अंदर सीएए (CAA) विरोधियों का सफाया कर दिया जाएगा।

सोमवार को सीएए के पक्ष में राष्ट्रीय सदभावना मंच कैथल द्वारा पेहोवा चौक पर एक जागरुकता सभा आयोजित की गई थी। इसमें भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता इकठ्ठे हुए। इसी सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक लीलाराम गुर्जर (Leela Ram Gujjar) ने कहा, “ये मनमोहन सिंह, गांधी या नेहरू का हिंदुस्तान नहीं है, मोदी और शाह का हिंदुस्तान है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से टीवी के माध्यम से कुछ टुच्चे लोग धमकियां देते हैं, यदि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का इशारा हो गया तो एक घंटे के अंदर सफाया कर दिया जाएगा।”


CAA पर जारी बवाल के बीच राज ठाकरे बोले- यह खेल खेलने के लिए अमित शाह को बधाई देता हूं

वहीं उन्होंने CAA का समर्थन करते हुए कहा कि इसमें किसी का कोई विरोध नहीं है। मुस्लिम भाई सोचते हैं कि हमे देश से बाहर निकालने की साजिश है, परंतु इस बिल और कानून में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि ये बिल दूसरे देशों से गलत तरीके से हमारे देश में घुसे लोगों के लिए हैं। जागरुकता सभा को कैथल के विधायक लीला राम के अलावा भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष ने भी सम्बोधित किया। इसके बाद सभा में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पेहोवा से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च भी किया।

CAA के बारे में 3 करोड़ परिवारों को समझाएगी BJP, ताबड़तोड़ रैलियों संग करेगी 250 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी विधायक के भड़काऊ बयान पर मशहूर शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने आपत्ति जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विधायक लीलाराम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। मंगलवार को एक ट्वीट में इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा, ‘ये महोदय कैथल से BJP के विधायक हैं, बस ज़रा NRC जागरूकता कार्यक्रम में इनका दिया गया भाषण सुन लीजिये। मोदी जी, क्या ये जो बोल रहे हैं आप इनसे सहमत हैं? अगर नहीं तो क्या इन पर क़ानूनी कार्यवाही के लिये अपनी सरकार को निर्देशित करेंगे ??

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी के नेता ने भी पिछले दिनों नागरिकता कानून और एनआरसी के पक्ष में एक पैदल मार्च निकाला था। इस मार्च में कपिल मिश्रा के साथ बीजेपी समर्थक लोग भड़काऊ नारे लगाते दिखे थे।



दिल्ली: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने नागरिकता कानून के समर्थन में निकाला मार्च, लगाए आपत्तिजनक नारे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)