Kamal Haasan Birthday: फिल्मों के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं कमल हासन

  • Follow Newsd Hindi On  
Kamal Haasan Birthday: फिल्मों के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं कमल हासन

अगर आपने फिल्म दशावतारम देखी होगी तो आप कमल हासन की एक्टिंग से जरूर प्रभावित होंगे। कमल हासन अपने फिल्मों में कई किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। कमल एक ही फिल्म में कई अन्य किरदारों को इतने बेहतरीन तरीके से निभाते हैं कि ये बताना मुश्किल हो जाए कि हर किरदार को किसी एक ही कलाकार ने निभाया है।

कमल हासन का जन्म 07 नवंबर 1954 को मद्रास के तमिल इयेंगेर परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम डी. श्रीनिवासन है और पेशे से वह वकील रह चुके हैं। उनकी माता का नाम राजलक्ष्मी श्रीनिवासन है। कमल के दो भाई चन्द्र हासन और चारु हासन हैं।


कमल हासन ने अपने स्कूल की पढाई सर एम.कट मुठिआह चेत्तिअर हायर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई और हिन्दू हायर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई से पूरी की थी। कमल ने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। कमल हासन ने ‘मानवन’, ‘कन्नुम करलूम’, ‘कन्याकुमारी’, ‘रासलीला’, ‘आइना’, ‘श्रीदेवी’, ‘एक दूजे के लिए’, ‘टिक टिक टिक’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘मुंबई एक्सप्रेस’, ‘विश्वरूपन 2’, ‘फोर फ्रेंड्स’ जैसी फिल्मो में काम किया है।

शानदार कलाकार होने के अलावा कमल हासन बेहतरीन निर्देशन, स्क्रीन राइटर, प्लेबैक सिंगर और भरतनाट्यम के ट्रेंड डांसर भी हैं। बतौर मुख्य अभिनेता कमल हासन की डेब्यू फिल्म ‘अरंगेट्रम’ थी। यह फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी। कमल हासन ने हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा की कई फिल्मों में अभिनय किया।

कमल हासन की मुख्य अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ थी। यह फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कमल हासन के साथ अभिनेत्री रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में थीं।


कमल हासन को भारतीय सिनेमा में अपने खास योगदान के लिए पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए कई शानदार पुरस्कार हासिल किए हैं।

कमल हासन फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खासा चर्चा में रहे हैं। कमल हासन ने दो शादियां की थीं। कमल हासन ने पहली शादी मशहूर डांसर वाणी गणपति से साल 1978 में की थी। इन दोनों का रिश्ता केवल 10 साल तक चला और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।

इसके बाद कमल हासन की जिंदगी में अभिनेत्री सारिका आईं। कमल हासन और सारिका ने साल 1988 में शादी कर ली। इन दोनों की दो बेटियां अभिनेत्री श्रुति और अक्षरा हासन हैं। फिल्मों के अलावा कमल हासन राजनीति में भी काफी सक्रिय रहते हैं। उनकी राजनीतिक पार्टी का नाम मक्कल निधि मय्यम है। उन्होंने हाल ही में ये भी ऐलान किया है कि वो 2021 में चुनाव लड़ेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)