कमल हासन ने दिया विवादित बयान, बोले- आजाद भारत का पहला आतंकी हिंदू था

  • Follow Newsd Hindi On  

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने तमिलनाडु के अरावकुरिचि में चुनाव अभियान के दौरान विवादास्पद बयान दे दिया। उन्होंने कहा, आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था। उसका नाम नाथूराम गोडसे था। यहीं से आतंक की शुरुआत हुई थी। हासन ने कहा, “मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि इसलिए क्योंकि मेरे सामने गांधी की प्रतिमा है।” उन्होंने कहा कि वह उसी हत्या का जवाब ढूंढने आए हैं।

आपको बता दें कि, कमस हसन का ये ताजा बयान सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ रहा है और हर ओर इसकी खूब चर्चा भी हो रही है। अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा, “मैं एक ऐसा भारत चाहता हूं जहां सभी को बराबरी मिले। मैं एक अच्छा भारतीय हूं और मैं तो यही चाहता हूं।” हासन इससे पहले नवंबर 2017 में भी हिंदू कट्टरवाद पर बयान देकर विवादों में आ चुके हैं।


भाजपा ने जताई आपत्ति

भाजपा ने हासन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमिलसई सौंदरराजन ने ट्वीट कर कहा कि गांधी की हत्या और हिंदू आतंकवाद का मामला अभी उठाना निंदनीय है। तमिलनाडु के उपचुनाव से पहले अल्पसंख्यकों के वोट जुटाने के लिए यह बात उठाकर हासन आग से खेल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के बम ब्लास्ट पर कोई विचार नहीं दिया।

हासन 2024 चुनाव के लिए जारी कर चुके हैं घोषणापत्र

गौरतलब है कि कमल हासन ने 21 फरवरी 2018 को अपनी पार्टी बनाई थी। हासन लगातार राज्य की एआईएडीएमके और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पांच साल पहले ही घोषणा-पत्र जारी किया। संभवत: देश में पहली बार ऐसा हुआ है। घोषणापत्र का नाम ‘कोवई-2024′ रखा गया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)