सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कंगना रनौत बोलीं- यह सुसाइड नहीं, प्लान्ड मर्डर है

  • Follow Newsd Hindi On  
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कंगना रनौत बोलीं- यह सुसाइड नहीं, प्लान्ड मर्डर है

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है। सुशांत सिंह राजपूत जैसे कामयाब ऐक्टर की अचानक से आत्महत्या करने की खबर लोगों के गले नहीं उतर रही। फिल्म जगत के तमाम सिलेब्स ने सुशांत की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कंगना ने कहा कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि ऐसा करने के लिए उनके दिमाग में तरह-तरह की चीजें भरी गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत के काम को इंडस्ट्री ने खुले मन से स्वीकार नहीं किया। उन्होंने छिछोरे जैसी शानदार फिल्म की है, लेकिन उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं मिला, बल्कि घटिया फिल्मों को अवॉर्ड्स दे दिए जाते हैं।


कंगना रनौत टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं, ”सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है, लेकिन कुछ जो इस मामले में माहिर है कि किस तरह पैरलल नैरेटिव चलाना है वो बता रहे हैं कि कुछ लोगों का दिमाग कमजोर होता है वो डिप्रेशन में आ जाते हैं और सुसाइड कर लेते हैं। एक इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम रैंक होल्डर का कमजोर कैसे हो सकता है। वह क्लियरली कह रहे हैं कि प्लीज मेरी फिल्में देखो, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा। अपने इंटरव्य में वह जााहिर करते रहे कि मुझे इंडस्ट्री क्यों नहीं अपनाती है। क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है। गली बॉय जैसी वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड्स मिलते हैं और छिछोर जैसी अच्छी फिल्म को कुछ नहीं मिलता है। सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं। ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता।’

अपने इस वीडियो में कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘कई जर्नलिस्ट्स सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखते हैं कि वो साइकोटिक है न्यूरोटिक है एडिक्ट है और संजय दत्त की एडिक्शन तो बहुत क्यूट लगती है। लोग मुझे मैसेज करते हैं कि आपका कठिन समय है तुम ऐसा-वैसा कदम मत उठा लेना। वह क्यों मेरे दिमाग में डालना चाहते हैं कि आप सुइसाइड कर लीजिए। तो यह सुइसाइड नहीं प्लान्ड मर्डर था। सुशांत सिंह की गलती है कि वह उनकी बात मान गया। उन्होंने कहा तुम वर्थलेस हो…वह मान गया। उन्होंने कहा तुम्हारा कुछ नहीं होगा…वह मान गया। वह चाहते ही हैं कि वह इतिहास लिखें और सुशांत सिंह राजपूत कमजोर दिमाग का था। वह यह नहीं बताएंगे सच्चाई क्या है।’

 


View this post on Instagram

 

It is important to give talent their due. And if celebrities are struggling with personal and mental health issues, the media should try and emphasize with them, rather than making it difficult for them!

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना ने कहा कि आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए इंडस्ट्री में साजिशें की जाती हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत हासिल करवा दी, जो नेपोटिज्म के पैरोकार हैं, मूवी माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उनका पिछले 5 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा है। सुशांत की बहन ने 5 दिन पहले फोन पर उनसे बात की थी। सुशांत ने बताया था कि तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद सुशांत की बहन, बांद्रा के घर आईं और 2 दिन रही भी। दोस्तों ने बताया कि सुशांत ने डिप्रेशन की दवाई खानी बंद कर दी थी। दोस्त और कुक ने बताया है कि सुशांत का व्यवहार असामान्य था यानी वह सीरियस डिप्रेशन में थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)