पत्रकार विवाद में कंगना ने एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड को भेजा नोटिस, 24 घंटों में बैन हटाने को कहा

  • Follow Newsd Hindi On  
कंगना रनौत और रंगोली के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, विवादित ट्वीट से जुड़ा है मामला

एक्ट्रेस कंगना रनौत और जर्नलिस्ट विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कंगना ने एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को एक लीगल नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने खुद ओर से बैन हटाने की मांग की है।

कंगना रनौत द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार, उनके ऊपर से बैन को जल्द हटान चाहिए, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम उस पत्रकार को झलने पड़ सकते हैं।


दरअसल, हाल ही में पत्रकार के साथ हुए विवाद के बाद गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ (Judgementall Hai Kya) को पूरी तरह बायकॉट करने का फैसला किया, जिसके जवाब में कंगना ने एक वीडियो शेयर कर माफी मांगने से मना कर दिया। इस वीडियो में कंगना रनौत ने कुछ पत्रकारों पर देशद्रोही, दोगली बातें करने वाला और चंद रुपयों में बिकने वाला जैसे आरोप लगाए हैं। उन्होंने बाकायदा किसी पत्रकार का नाम ले कर आरोप लगाए। अब नोटिस जारी कर कंगना ने बैन करने को कहा है।

इससे पहले कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कंगना ने कहा था कि उन पर बैन लगाया।

 

View this post on Instagram

 

would like your attention. This is important. Listen up!

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रविवार रात कंगना और राजकुमार फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। इस दौरान ‘वखरा’ गाने के लॉन्च पर सवाल – जवाब चल ही रहे थे कि कंगना और एक जर्नल‍िस्ट के बीच बहस शुरू हो गई। यह बहस तब शुरू हुई, जब एक रिपोर्टर ने जैसे ही सवाल पूछने से पहले अपना नाम बताया। कंगना ने सवाल का जवाब देने से पहले एक पुरानी खबर के बारे में याद द‍िलाते हुए उसकी जमकर क्लास लगाई।

यह भी पढ़ें: पत्रकार विवाद में कंगना ने माफी मांगने से किया इंकार, वीडियो शेयर कर कहा- प्लीज मुझे बैन करो

बहस के दौरान कंगना ने रिपोर्टर से कहा, ‘तुम तो हमारे दुश्मन बन गए हो यार। बड़ी घटिया बातें लिख रहे हो।कितनी ज्यादा गंदी-गंदी बातें लिख रहे हो। इतना गंदा सोचते कैसे हो।’ इस दौरान र‍िपोर्टर ने अपनी सफाई दी लेकिन कंगना एक सुनने को तैयार नहीं हुई। उस समय तो राजकुमार राव की दखल अंदाजी से मामला संभाल गया, लेकिन इससे नाराज पत्रकार संघ ने कंगना से माफी की मांग की।

अब कंगना की वीडियो ने विवाद को और बढ़ा दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)