UP: कन्नौज में ट्रक से टक्कर के बाद डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा यात्री थे सवार

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: कन्नौज में ट्रक से टक्कर के बाद डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, 50 यात्री थे सवार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां के जीटी रोड हाईवे पर शुक्रवार देर शाम गुरसहायगंज से जयपुर जा रही डबल डेकर बस में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। ट्रक बेवर से कानपुर की तरफ जा रहा था।बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले में छिबरामऊ के ग्राम घिलोई के पास फर्रुखाबाद की विमल बस सर्विस की डबल डेकर बस की ट्रक से आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बस धूं धूं कर जलने लगी। आग की लपटें देख बस में बैठे यात्रियों में बाहर निकलने को लेकर हंगामा मच गया। कई यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा देर रात करीब 8 बजे हुआ।


बस में सवार करीब 50 यात्रियों में लगभग 10 ही बाहर निकल सके। हादसे में स्लीपर कोच बस में सवार कई यात्रियों की आग में जलकर मौत होने की आशंका है। फिलहाल मृतकों का आंकड़ा सामने नहीं आ सका है। मौके पर भारी भीड़ मौजूद है। जीटी रोड पर आवागमन बिल्कुल ठप है। जाम में दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। मौके पर फायर बिग्रेड, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, छिबरामऊ कोतवाल शैलेंद्र कुमार मिश्रा पहुंचे हैं।


UP: नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण निलंबित, 14 IPS अफसरों का तबादला


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)