सिद्धू के समर्थन से निशाने पर कपिल शर्मा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottKapilSharma

  • Follow Newsd Hindi On  
सिद्धू के समर्थन से निशाने पर कपिल शर्मा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottKapilSharma

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटा दिया गया था। खबर आयी कि चैनल ने सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह को शो का जज बनाया। सिद्धू के पुलवामा हमले पर दिए गए बयान का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ था, जिसके चलते सिद्धू की शो में मौजूदगी मेकर्स के लिए बड़ी परेशानी बन गई।

ट्विटर पर कई यूजर्स ने #BoycottKapilSharmaShow और #UnsubscribeSonyTV जैसे हैशटैग के साथ सिद्धू को हटाए जाने तक शो को नहीं देखने की अपील कर रहे थे। बहरहाल, सोशल मीडिया रिएक्शन के दबाव में आकर निर्माताओं ने शो से सिद्धू की छुट्टी कर दी।इसके बाद यह मामला यहीं खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन हुआ नहीं।


अब लोग कपिल शर्मा के बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, सिद्धू के शो छोड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शो के होस्ट कपिल शर्मा ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि, “आज अगर सिद्धू जी को शो से निकालने से इस मसले का हल निकल जाता है तो सिद्धू जी खुद इतने समझदार हैं कि वो खुद शो से बाहर हो जाते। ये मुख्य मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है। हैशटैग चला दिया जाता है बॉयकॉट सिद्धू #BoycottSidhu , बॉयकॉट कपिल शर्मा शो #Boycottkapilsharmashow। मुझे लगता है कि मुद्दे की बात करो, यदि वाकई समस्या है तो उस पर फोकस करो। आप यूथ का ध्यान डायवर्ट कर रहे हैं कि ताकि हम असली मुद्दे से भटक जाएं।”


कपिल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बैठे खलिहरों की संगठित जमात का ईगो फिर से हर्ट हो गया और उन्होंने तैश में आकर ट्विटर पर #BoycottKapilSharma ट्रेंड चला दिया। कपिल को बॉयकॉट करने की अपील करते हुए कई ट्वीट किये गए।

बता दें कि सिद्धू ने पुलवामा हमले के बाद कहा था कि, “चंद लोगों की वजह से पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह कायराना हरकत थी और मैं भी इसका विरोध करता हूं लेकिन हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। साथ ही सिद्धू ने कहा था कि दोनों देशों के बीच विवाद सिर्फ बातचीत से हल हो सकता है।”


पुलवामा हमले पर बयान के बाद, ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटाए गए नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब विधानसभा में सिद्धू के खिलाफ अकाली दल का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

पुलवामा हमले के बाद भी सिद्धू पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)