कर्नाटक: दक्षिण कन्‍नड़ में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, हालत स्थिर

  • Follow Newsd Hindi On  
Nearly 1 lakh new cases of Covid-19 revealed in 48 hours in India

देश भर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच कर्नाटक के दक्षिण कन्‍नड़ जिले में एक 10 महीने के बच्‍चे के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। दक्षिण कन्‍नड़ की डेप्‍युटी कमिश्‍नर सिंधु बी रूपेश ने शुक्रवार को मामले की जानकारी दी। इससे एक दिन पहले ही जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर से 8 महीने के बच्‍चे के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया था।

बताया जाता है कि 10 महीने के इस बच्‍चे को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, इसी वजह से इसे मेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। बच्‍चे की आगे जांच होने पर इसके कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मिली।


बच्‍चे की हालत स्थिर

डीसी रूपेश ने जानकारी दी कि इस बच्‍चे के नजदीकी रिश्‍तेदारों को भी निगरानी में रखा गया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस बच्‍चे को यह संक्रमण कहां से मिला। रूपेश के मुताबिक, बच्‍चे की हालत स्थिर है और इस बात की पूरी एहतियात बरती जा रही है कि कोरोना संक्रमण आसपास के इलाकों में न फैले।

इससे पहले कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। राज्य में इस बीमारी से यह तीसरी मौत है। राज्य में इससे पहले 70 साल की महिला एवं 76 साल के एक पुरुष की कोविड-19 के चलते मौत हो गई थी। हालांकि महिला की मौत के बाद टेस्ट रिपोर्ट में उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 से अधिक हो गई है।

अब तक हुईं 17 मौतें

देश में कोरोना के अब तक 724 मरीज सामने आए हैं और कुल 17 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्‍ट्र और केरल में सबसे ज्‍यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है।


Coronavirus: कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार महिला या पुरुष: रिपोर्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)