Karnataka bypolls results LIVE: कुल 15 में से 12 सीटों पर भाजपा का कब्जा

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka bypolls results LIVE: सभी 15 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी

Karnataka bypolls results LIVE: कर्नाटक के 15 विधानसभा क्षेत्रों में 5 दिसंबर को हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सोमवार को शुरू हो गई है। चुनाव आयोग अधिकारी जी. जडियप्प्पा ने यहां आईएएनएस को बताया, “सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से 11 केंद्रों पर शुरू हुई, जिनमें बेंगलुरु के चार शहरी सीटों के लिए तीन शामिल हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती पहले हो रही है, उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होनी है।”

उपचुनाव के नतीजे दक्षिणी राज्य में चार महीने पुरानी भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ दल को कम से कम सात सीटों पर जीत की जरूरत है, ताकि उसके पास 223 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम साधारण बहुमत 112 हो सके।


किसके पास, कितने विधायक?

मौजूदा समय में भाजपा के पास 105 विधायक (एक निर्दलीय समेत) हैं, कांग्रेस के 66 और जद (एस) के 34 विधायक हैं। इनके अलावा बसपा का एक सदस्य है, एक मनोनीत विधायक है और अध्यक्ष हैं।

Live Updates : Karnataka ByElection Results Updates

12:20 AM: 6 सीटों पर जीती भाजपा

कर्नाटक की गोकक सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश जारकीहोली और रानेबेन्नुर सीट से अरुण कुमार ने जीत दर्ज की है। इस तरह अभी तक 6 सीटें भाजपा जीत चुकी है और 6 सीटों पर आगे चल रही है।



10:45 AM: 15 में से 12 सीटों पर भाजपा आगे

कर्नाटक उपचुनाव के रुझान में बीजेपी 12 सीटों पर आगे है। कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही है। एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है। जेडीएस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है।


09:55  AM: अभी तक के ट्रेंड में 15 सीटों में से बीजेपी-11, जेडीएस-1 और निर्दलीय-1 सीट पर आगे

कर्नाटक उप-चुनाव नतीजे में अभी तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा-11, कांग्रेस-2, जेडीएस-1 और निर्दलीय-1 सीट पर आगे चल रहे हैं।


09:45 AM: 15 में से दस सीटों पर बढ़त के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न मनाना

कर्नाटक उप-चुनाव की 15 सीटों में से 10 पर भारतीय जनता पार्टी की बढ़त के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)