कर्नाटक: बीजेपी विधायक के बेटे ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियाँ, सड़क पर घोड़े दौड़ते हुए नजर आए

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्नाटक: बीजेपी विधायक निरंजनकुमार के बेटे ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियाँ, सड़क पर घोड़े दौड़ते हुए नजर आए

दुनियाभर के देश कोरोना वायरस के प्रकोप का सामना कर रहे हैं। अपने देश में भी लॉकडाउन लागू है और वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लोगों को एहतियाती तौर पर अपने घर के अंदर रहने को कहा जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कर्नाटक के गुंडुलपेट के बीजेपी विधायक निरंजन कुमार के बेटे भुवनकुमार लॉकडाउन के बीच नेशनल हाईवे पर घोड़ा दौड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में, बीजेपी विधायक के बेटे मैसूर-ऊटी-राष्ट्रीय-राजमार्ग पर घोड़े की सवारी कर रहे हैं, जो गुंडलुपेट शहर के सरकारी आईटीआई कॉलेज के पास स्थित है। सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर आश्चर्य प्रकट किया है और कहा है कि हर कोई लॉकडाउन नियमों को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन विधायक पुत्र मस्ती के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोड़े दौड़ा रहे हैं।


लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स, सरकार और पुलिस प्रशासन से भुवनकुमारके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस तरह के व्यवहार को सहन करने के लिए केंद्र सरकार से भी सवाल किया जा रहा है।

बता दें कि सरकार ने घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर बिंदास घोड़े की सवारी कर रहे विधायक पुत्र ने मास्क भी नहीं पहन रखा है और कोई टोकने वाला नहीं है। इस मामले में पुलिस की चुप्पी पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।


कर्नाटक में कोरोनावायरस के 10 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 858 हुई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)