कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव, अस्‍पताल में कराए गए भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  
yediyurappa

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे थे जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई जिसमें वे पाजिटिव आए हैं। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

येदियुरप्पा ने खुद ट्वीट करते हुए कहा कि हालत ठीक है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से क्‍वारंटीन होने का अनुरोध किया है, जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं। बाद में वे भी लोग अपना कोरोना का टेस्‍ट करा लें।


रविवार दिन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। शाह ने ट्वीट कर कहा, “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

इसस पहले एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देश में कई बड़ी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी है। पिछले बीते दिनों अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था।

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,532 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को 1 लाख 34 हजार को पार कर चुकी है। इसके अलावा 84 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1077 तक पहुंच गई है। विभाग ने एक बयान में कहा कि रविवार को 4077 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद छुट्टी पा चुके लोगों की संख्या 57,725 हो गई। अब भी 74 हजार 590 लोग संक्रमित हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)