एक और IAS अधिकारी का इस्तीफा, कहा- लोकतंत्र लोकतंत्र को दबाया जा रहा है

  • Follow Newsd Hindi On  
एक और IAS अधिकारी का इस्तीफा, कहा- लोकतंत्र लोकतंत्र को दबाया जा रहा है

केरल के IAS अधिकारी कन्नन गोपीनाथन (Kannan Gopinathan) के बाद एक और आईएएस अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल (S Sasikanth Senthil) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त के पद पर तैनात थे।

बताया जा रहा है कि वह बीते एक हफ्ते से छुट्टी पर थे। उन्होंने अपने इस्तीफे के साथ भेजे गए नोट में लिखा है कि उनके लिए ऐसे समय पर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर कार्य करना अनैतिक होगा जब लोकतंत्र के मौलिक स्तंभों से समझौता किया जा रहा है। सेंथिल ने आगे कहा, ‘आने वाले दिन राष्ट्र के मूल ताने-बाने के लिए बेहद कठिन चुनौतियां पेश करेंगे। उनके लिए इस समय अपने काम को जारी रखने के लिए आईएएस से बाहर होना बेहतर होगा।’


शशिकांत सेंथिल ने दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त के तौर पर जून 2017 को पदभार ग्रहण किया था। 40 वर्षीय सेंथिल तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने तिरुचिरापल्ली के रीजनल इंजिनियरिंग कॉलेज ऑफ भारतीसदन यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स) की पढ़ाई की है। उन्होंने 2009 से 2012 के बीच बल्लारी में सहायक आयुक्त के रूप में काम किया। उन्होंने शिवमोगा जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की दो साल तक जिम्मेदारी निभाई।

इसके अलावा सेंथिल कर्नाटक के चित्रदुर्ग और रायचूर जिलों के उपायुक्त के तौर पर काम कर चुके हैं। साथ ही वह नवंबर 2016 में खान और भूविज्ञान विभाग में निदेशक का कार्यभार संभल चुके हैं।

बता दें, पिछले महीने आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने कश्मीर मसले पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि वह प्रशासनिक सेवा में इस उम्मीद से शामिल हुए थे कि वह उन लोगों की आवाज बन सकेंगे जिन्हें खामोश कर दिया गया। लेकिन यहां, वह खुद की आवाज गंवा बैठे। वह अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वापस चाहते हैं।



जम्मू-कश्मीर के लोगों के ‘मूलभूत अधिकार’ छिनने से दुखी IAS कन्नन गोपीनाथन ने छोड़ी नौकरी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)