Karnataka: शिमोगा में भयंकर डायनामाइट ब्लास्ट, खिड़कियों के शीशे टूटे, 8 मजदूरों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) के शिमोगा  (shimoga mein blaast) में गुरुवार रात करीब सवा 10 बजे डायनामाइट ब्लास्ट हुआ, जिसमें 8 मजदूरों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग ट्रक में जिलेटिन की छड़ें लेकर जा रहे थे। शिवमोगा जिले के अब्बालगेरे गांव के पास ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि शिवमोगा के नजदीकी जिले चिकमंगलूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और आसपास के इलाकों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए।

धमाके की वजह से आसपास के घरों के शीशे टूट गए। पहले लोगों को यही लगा कि भूकंप आया है। इसलिए लोग घबराहट में घरों से बाहर आ गए। शिवमोगा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृह जिला है।



पूरे इलाके की घेराबंदी की गई

शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने घटनास्थल पर और विस्फोटक पड़ा होने की आशंका जताई है।

प्रधानमंत्री ने संवेदना जताई

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)