कर्नाटक: कोरोना ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी की मौत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्नाटक: कोरोना ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी की मौत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

कर्नाटक में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटे एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई है। कोरोना के उपचार में जुटे देशभर के फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स में यह पहली मृत्यु दर्ज हुई है। डेक्कन हेराल्ड की एक खबर के मुताबिक, राज्य के कोलार जिले के मुलबागल के हेब्बुनी चेकपोस्ट में COVID स्क्रीनिंग टीम का हिस्सा रहे एक जूनियर हेल्थ असिस्टेंट एम सरवाना (35) की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, कोलार जिले के ऊरकुंतेमित्तूर (Oorkuntemittur) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले सरवाना की सोमवार सुबह 3.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चों से बचे हैं।


नोडल अधिकारी जगदीश ने कहा, ‘सरवाना की मौत COVID-19 निगरानी ड्यूटी के दौरान हुई है। इस लिहाज से उसके परिवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए निर्धारित बीमा के तहत 50 लाख रुपये मिल सकते हैं। हालाँकि, उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। ऐसे में हम यकीन के साथ नहीं कह सकते कि उसके परिवार को बीमा के पैसे मिलेंगे या नहीं।’ अधिकारी ने कहा कि उसके सैंपल को COVID-19 परीक्षण के लिए भी भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

कर्नाटक सरकार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सी एस शदाक्षरी ने कहा, मैंने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु से बात की है। नियम स्पष्ट रूप से कहते हैं कि राष्ट्रीय आपातकाल की इस घड़ी में कोई भी स्वास्थ्यकर्मी यदि COVID-19 ड्यूटी के दौरान मर जाता है तो उसे मुआवजा दिया जाएगा, चाहे उसकी मौत संक्रमण की वजह से हुई हो या नहीं। मृतक की पहले पहले से दो सर्जरी हो चुकी थी और फिर भी उन्होंने अपने काम को जारी रखा।’

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को मानवीय आधार पर सरकारी नौकरी दी जा सकती है। अभी तक इस मामले में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु की कोई टिप्पणी नहीं आई है।


कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 175 पहुंची

बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। इनमें 3981 सक्रिय हैं, 325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के 12 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्‍य में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की संख्‍या 175 हो गई है।

इस बीच कर्नाटक सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन को खत्म करने के बारे में अभी निर्णय लेना जल्दबाजी होगी। सरकार ने कहा है कि वह अभी कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों में कम से कम अतिरिक्त दो हफ्ते तक लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)