दूसरी पत्नी के साथ रह रहे शख़्स का पहली पत्नी महिला ने कराया अपहरण, जानें वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
Wife got her husband abducted four held

कर्नाटक (Karnataka) में एक 32 वर्षीय महिला के अपने पति (Husband) का अपहरण कराने का अनोखा मामला सामने आया है। महिला ने अपने पति का अपहरण इसलिए कराया क्योंकि वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में रहने लगा था।

हालांकि, पुलिस ने उस व्यक्ति को हासन जिले से बचा लिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने कहा कि चारों ने कथित तौर पर शाहिद शेख नाम के एक शख्स का अपहरण (Kidnap) करने की सुपारी ली थी।


हालांकि पीड़ित की पहली पत्नी समेत तीन लोग अभी भी फरार हैं। पहली पत्नी और आरोपी रोमा शेख ने दूसरी पत्नी पर अपहरण का आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही। रोमा (Roma) अपने 32 साल के पति शाहिद शेख के साथ मराठाहल्ली में रह रही थी।

शाहिद शेख (Shahid Sheikh) ने बाद में एक साल पहले रथना खातूम (Rathna Khatum) से शादी की और उसके साथ रहना शुरू कर दिया। पुलिस उपायुक्त (DCP) उत्तर एन शशिकुमार ने बताया, ‘रोमा शेख अपने पति से परेशान थी क्योंकि वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा था।

शाहिद ने दूसरी पत्नी को उसके गहने और पैसे भी दिए। बाद में रोमा ने शाहिद का अपहरण करने के लिए अभिषेक और उसके साथियों को काम पर रखा। उसने गिरोह को 2 लाख रुपए दिए।’ शाहिद का अपहरण तब किया गया जब वह 7 जून की दोपहर 1 बजे सब्जियां खरीदने गया था।


आरोपी शाहिद को हासन के पास ले गए और उसे एक फार्महाउस में बंदी बना लिया। आरोपियों की योजना फिरौती मांगने की भी थी। अपहरणकर्ताओं ने शाहिद को रिहा करने के लिए रथना खातूम (Rathna Khatum) से 10 लाख रुपए की मांग की, लेकिन वे अंत में 2 लाख रुपए पर सहमत हो गए।

इसके बाद खातूम (Khatum) ने पुलिस (Police) से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। अपहरणकर्ताओं ने कैद के दौरान शाहिद (Shahid) के साथ भी मारपीट की। उसे अब इलाज (Treatment) के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

 

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)