कर्नाटक: ‘हिट एंड रन’ मामले में बीजेपी मंत्री के बेटे पर लगे आरोप, दुर्घटना में 2 की हुई थी मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्नाटक: 'हिट एंड रन' मामले में बीजेपी मंत्री के बेटे पर लगे आरोप, दुर्घटना में 2 की हुई थी मौत

कर्नाटक के मंत्री आर अशोक के बेटे पर एक हिट एंड रन केस में संलिप्त होने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को बेल्लारी के होसपेट में हुई इस हिट एंड रन एक्सीडेंट में वह शामिल थे। इस दुर्घटना में दो लोगों की जान गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से एक व्यक्ति तेज रफ्तार में मर्सिडीज चला रहा उनका सह-यात्री था, जबकि दूसरा व्यक्ति सड़क पर एक चाय की दुकान के पास खड़ा था।

मीडिया के सवालों पर मंत्री आर अशोक ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और अभी इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करेगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के वक्त करीब 200 लोग हाइवे पर मौजूद थे। वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं ने मामले को गुपचुप निपटाने के लिए बीएस येदियुरप्पा सरकार पर निशाना साधा है।


गौरतलब है कि कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में हिट एंड रन के दो अन्य मामले सामने आए हैं, जिसमें वीवीआईपी के बेटे कथित तौर पर शामिल थे। रविवार को कांग्रेस विधायक के बेटे मो नलपद के ऊपर भी हिट एंड रन का आरोप लगा है। कहा गया कि नलपद तेज गति से अपनी बेंटले कार चला रहे थे और इस दौरान एक ऑटो और बाइक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। हालाँकि, नलपद ने आरोप से इनकार कर दिया कि वह कार चला रहा था।

बेंगलुरु ट्रैफिक के संयुक्त आयुक्त गौड़ा ने दावा किया कि पुलिस के पास नलपद के गाड़ी चलाने के सबूत थे। लेकिन एक अन्य व्यक्ति ने आकर दावा किया कि बेंटले को विधायक का बेटा नहीं बल्कि वह चला रहा था। नलपद ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण तो कर दिया। लेकिन उन्होंने दावा किया कि वह दुर्घटना के समय सामने खड़ी एक लेम्बोर्गिनी कार में बैठे हुए थे। इसके अलावा कुछ दिन पहले बेंगलुरु में एक व्यवसायी ने एक तेज रफ़्तार से ड्राइव करते हुए अपनी लेम्बोर्गिनी कार एक ट्रैफिक पुलिस बूथ में घुसा दी थी।


ब्रिटेन : हिट एंड रन मामले में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक की मौत

हिट एंड रन मामले में लोजपा कार्यकर्ता की मौत के लिए रेडियो जॉकी गिरफ्तार


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)